आगंतुक गणना

4518962

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH under Farmer Welfare and Agriculture Development (FWAD) scheme

कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में भ्रमण

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के योजना के तहत, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) से आये 20 कृषको के दल ने दिनांक 21.02.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के प्रायोगिक प्रक्षेत्र के आम एवं अमरूद के जीर्णोद्धार एवं उच्च सघन बागवानो वाले प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। डॉ. वी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषको को संस्थान के द्वारा विकसित विभिन्न तकनीको के विषय में जानकारी दी।

Under Farmer Welfare and Agriculture Development (FWAD) scheme, a group of twenty farmers of district Bhind, Madhya Pradesh visited rejuvenated and ultra dense orchards of mango and guava experimental field of ICAR-CISH, Rahmankhera on 21.02.2019. Dr. V.K. Singh, Principal Scientist gave knowledge about the research and development activities of the Institute.